कप्तानी की कमान सौपी जाने पर विराट ने दिया ये बड़ा बयान

kohlipro15 जनवरी को  महेंद्र सिंह द्वारा कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद से  टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली सभी की पहली पसंद  बने हुए थे.  वही अब विराट कोहली को वनडे और टी-20 में कप्तानी की जिम्मेदारी सौपी जाने पर उन्होंने कहां कि वह छोटे फॉर्मेट में टीम की अगुवाई के लिये बेहतर रूप से तैयार हैं क्योंकि अब उन्होंने इसके कुछ गुर सीख लिये हैं.

 कप्तानी की कमान सौपी जाने पर विराट ने मीडिया से  कहाँ कि ‘टेस्ट कप्तानी के बारे में, मुझे लगता है कि मुझे एडिलेड टेस्ट से एक दिन पहले बताया गया था कि महेंद्र सिंह धोनी मैच नहीं खेलेंगे और मैं इसमें टीम की कप्तानी करूंगा. यह काफी हैरानी भरा था. मैंने इसकी बिलकुल भी उम्मीद नहीं की थी. मेरे दिमाग में कहीं न कहीं ये बात थी कि मैं बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अपने पैर जमा रहा था. लेकिन जिम्मेदारी ने मेरे लिये बेहतरीन काम किया.’’ और कहां कि,‘‘टेस्ट में कप्तानी की प्रक्रिया को समझने में थोड़ा समय लगा कि यह कैसे की जाती है. हां, मैं कहूंगा कि वनडे और टी20 कप्तानी ऐसी चीज है जो मैंने खेल के साथ सीखने की कोशिश की है. साथ ही छोटे प्रारूप में मैंने जो कुछ सीखा है, उसके बाद मैं इसे हासिल करके और सीधे शुरूआत करने में काफी आत्मविश्वासी महसूस कर रहा हूं.’’ 

फिर विराट कहते है, ‘‘मैं अपने ही दिमाग में इसकी तैयारी कर रहा था, महेंद्र सिंह धोनी मुझसे रणनीतियों के बारे में बात करते रहे हैं कि किस तरह के हालात में कैसे दृष्टिकोण की जरूरत होती है. मुझे लगता है कि वह भी समझ गये थे कि उन्होंने जो विरासत बनायी है उसे देखते हुए मेरा मार्गदर्शन करना, मुझे सिखाना कितना महत्वपूर्ण है. जो व्यक्ति इस विरासत को संभालने आ रहा है, उसे इसे आगे बढ़ाने के लिये यह कितना अहम है. ’’उसके बाद कहां कि,‘‘अतिरिक्त जिम्मेदारी हमेशा मेरे लिये कारगर रही है क्योंकि इसमें आत्ममुग्धता के लिये कोई जगह नहीं बचती. आपके पास रिलैक्स होने के लिये कोई जगह नहीं होती है.’’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com