प्रधानमंत्री मोदी की बरेली जिले में दो दिन मौजूदगी को लेकर कई स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। दो दिन शहर की यातायात व्यवस्था भी बदली रहेगी। भारी वाहनों का शहर में प्रवेश नहीं होगा। रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है।
बरेली जिले में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा व शुक्रवार को प्रस्तावित रोड शो की वजह से शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। एसएसपी के निर्देश पर एसपी यातायात शिवराज ने डायवर्जन प्लान लागू किया है, जो शाम को कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा।
इस तरह गुजरेंगे वाहन
– पीलीभीत से बरेली होकर बदायूं जाने वाले भारी वाहन विलयधाम, बड़ा बाइपास, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज होते हुए जाएंगे।
– बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन सेटेलाइट, इन्वर्टिस, विलय धाम, झुमका तिराहा होते हुए दिल्ली जाएंगे।
– शहर से बदायूं जाने वाले वाहन लाल फाटक, रामगंगा होते हुए जाएंगे।
– बरेली से रामपुर, दिल्ली जाने वाले वाहन मिनी बाइपास, झुमका तिराहा होते हुए जाएंगे।
– विलयधाम, लालपुर कट, नवदिया झादा, इन्वर्टिस तिराहा, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहा से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
– शुक्रवार सुबह 10 बजे से बैरियर-दो से एयरफोर्स स्टेशन, डेलापीर, स्टेडियम तक तथा सौफुटा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
– जिन बसों को सिविल एयरपोर्ट से सेटेलाइट या रेलवे जंक्शन आना है, वे पीलीभीत बाइपास, सेटेलाइट, ईसाइयों की पुलिया, बरेली क्लब, कैंट होते हुए रेलवे जंक्शन जा सकेंगी। रेलवे स्टेशन से सिविल एयरपोर्ट जाने वाले वाहन कैंट, बरेली क्लब, सेटेलाइट होते हुए जा सकेंगे।
इस तरह गुजरेगा शहर का ट्रैफिक
– गांधी उद्यान से विकास भवन, स्टेडियम मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। शहर से सिविल एयरपोर्ट जाने वाले वाहन गांधी उद्यान, मालियों की पुलिया, सेटेलाइट होते हुए जाएंगे।
– पटेल चौक, कोतवाली, कुतुबखाना होते हुए रोड शो में भाग लेने वाले वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इज्जतनगर की तरफ जाने वाले सामान्य वाहन चौपुला, मिनी बाइपास होते हुए इज्जतनगर जाएंगे।
– रोड शो के दृष्टिगत आदिनाथ चौक से झूलेलाल द्वार, स्वयंवर बरातघर, शील चौराहा, सलेक्शन प्वांइट चौराहा, स्टेडियम, केशलता अस्पताल के मध्य सभी प्रकार के चार पहिया व दो पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर आ-जा सकते हैं।
रोड शो में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
– बड़ा बाइपास की तरफ से आने वाली बसें विलवा भूड़ से इज्जतनगर फ्लाईओवर को पार कर आईवीआरआई गेट पर लोगों को उतारेंगी। ये बसें आईवीआरआई परिसर में पार्क होंगी। रोड शो में भाग लेने वाले लोग आईवीआरआई गेट पर बस से उतरकर पैदल पुल से बाएं अजंता स्वीट्स से फिर बाएं मुड़कर शील चौराहे तक जाएंगे। वहां से समूह में जा सकेंगे।
– महानगर की तरफ से रोड शो में आने वाले वाहन पटेल चौक से महादेव सेतु को पारकर कोहाड़ापीर रोड से जीआरएम स्कूल ग्राउंड, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, कांति कपूर इंटर कॉलेज में खड़े किए जाएंगे। बसें रास्ते में लोगों को उतारकर रेलवे यार्ड में पार्क कराई जाएंगी। बस से उतरकर व अन्य व्यक्ति जीआरएम स्कूल, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, कांति कपूर इंटर कॉलेज में छोटे वाहन खड़ा कर शील चौराहे तक पहुंचेंगे। वहां से समूह में जा सकेंगे।
– छोटे वाहन जो ईंट पजाया, सूद धर्मकांटा पहुंचते हैं, वे भी अपने वाहन जीआरएम स्कूल में पार्क कर शील चौराहा/सलेक्शन प्वांइट की तरफ जा सकते हैं।
– चौकी चौराहा, गांधी उद्यान, विकास भवन, स्टेडियम, डेलापीर मार्ग सभी वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेंगे। रोड शो के कार्यक्रम में ड्यूटी में लगे अधिकारी/पुलिस के जवान अपने चार पहिया/दो पहिया वाहन स्टेडियम में खड़ा करेंगे। अधिकारी/पुलिस के जवान स्टेडियम से पैदल सलेक्शन प्वांइट होते हुए अपनी ड्यूटी पर जाएंगे।
आज इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन
– दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की तरफ से बरेली होकर बदायूं जाने वाले भारी वाहन मिलक से ही शाहाबाद होते हुए बदायूं जा सकेंगे।
– लखनऊ, शाहजहांपुर की तरफ से बरेली होकर बदायूं जाने वाले भारी वाहन शाहजहांपुर से ही कांठ व जलालाबाद होते हुए बदायूं जाएंगे।
– पीलीभीत की ओर से बदायूं जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास होते हुए झुमका मीरगंज, मिलक, शाहाबाद होते हुए बदायूं जाएंगे।
– बदायूं से बरेली होते हुए दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन शाहाबाद होते हुए दिल्ली जा सकेंगे।
– बदायूं से बरेली आने वाले भारी वाहन शाहाबाद, मिलक होते हुए झुमका बडा बाईपास से बरेली आएंगे।
– बदायूं से बरेली आने वाली रोडवेज, निजी बस थाना फतेहगंज पूर्वी से बडा बाइपास, इन्वर्टिस, सेटेलाइट होते हुए बरेली आ सकेगी।- बरेली से बदायूं जाने वाली रोडवेज, निजी बस सेटेलाइट, इन्वर्टिस, बड़ा बाइपास, फतेहगंज पूर्वी से बदांयू-दातागंज मार्ग से होते हुए बदायूं जा सकेगी।
– बदायूं से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन बदायूं, जलालाबाद, कांठ, शाहजहांपुर होते हुए जाएंगे।