मंदसौर : जून के पहले सप्ताह में किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में हुई हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी में अफीम के तस्करों की भूमिका सामने आई है.यह खुलासा मंदसौर के एसपी मनोज कुमार सिंह ने किया है. उन्होंने ऐसे 30 तस्कर चिन्हित किये है. उन पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.
गौरतलब है कि मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान 6 जून को भड़की हिंसा के कारण पुलिस की गोली से 5 किसानों की मौत हो गई थी. इसके बाद 6 व 7 जून को आक्रोशित भीड़ ने राजमार्ग पर लगभग 30 ट्रकों को आग लगा दी थी यही नहीं पिपलियामंडी में चार दुकानों, दो फैक्टरियों व एक मकान को भी आग के हवाले कर दिया गया था. यह हिंसक प्रदर्शन मंदसौर जिले के सुवासरा, सीतामऊ व भानपुरा में तक फ़ैल गया था . यहां भी तोड़-फोड़ व आगजनी की घटनाएं हुई थी.
8वीं पास के लिए निकली बम्पर भर्ती सरकारी नौकरी, 25 हजार सैलरी
बता दें कि इस मामले में पुलिस अब तक 100 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, वहीं कई लोगों पर प्रकरण दर्ज किए गए हैं.पुलिस ने अपनी जांच में मादक पदार्थों के तस्करों के भी इन घटनाओं में शामिल होने की बात सामने आई है.अब इन तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस पुरजोर कोशिश कर रही है.