बजट 2017 निकल गया कुछ लोगो ने इसमें इंट्रेस्ट लिया तो कुछ लोगो ने इसमें इंट्रेस्ट नहीं लिया, अगर में ये कह की आप जो एप्प डाउनलोड करे उस पर भी आपको टेक्स देना होगा तो आप डरे नहीं ऐसा कुछ नहीं है, पर हो भी सकता है जाने कैसे,
पेटीएम ने होली से पहले दिखाए ‘रंग’, यूजर्स को दिया बड़ा झटकाजाने गूगल टेक्स के बारे में,
बजट में किये गए एलान के मुताबिक जो भी कंपनी इंडिया की न हो करके बहार से इंडिया में बिज़नस करती है तो उस कंपनी को अपने ग्रॉस अमाउंट का 6 % टेक्स भारत सरकार को देना होता है, इसकी दो वजह है, पहली वजह यह है कि इनकम 1 लाख से अधिक है, चुकी गूगल भारत की कंपनी नहीं है या ऐसी और कोई सी भी टेक्निकल कंपनी जो भारत की नहीं है उन पर भी टेक्स लिया जाता है.
यूट्यूब लॉन्च करेगा ऑनलाइन चैनल, फोन पर मिलेगा लाइव टीवी का मजा
एप्प डाउनलोड महंगा पड़ सकता है
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक ऐसी कोई भी कंपनी जो भारत से रेवेनुए कमाती है, उसे अपने ग्रॉस का 6% टेक्स भारत को देना होगा, क्योकि वो यह रेवेन्यू भारत से कर रही है , तो इसके हिसाब से गूगल भी एप्प डाउनलोड को महंगा कर सकता है या आपको कुछ न कुछ गूगल को देना पड़ सकता है,
इसी प्रकार का टेक्स गूगल फ़ोन और एप्पल आईफोन पर भी दिसंबर में लागु होने वाला था पर कुछ कारणों की वजह से इससे आगे बड़ा दिया गया,
अभी तक इस प्रावधान और किसी country में नहीं है, इससे भारत में प्रचार करने वाली कंपनी फेसबुक, और ऐमज़ॉन जैसी कंपनी और ऑनलाइन विदेशी डिजिटल कंपनी पर इसका प्रभाव पड़ सकता है.
टेक्स के मामले में गूगल हमेशा भारत से बच जाता है, जिसके कारन भर की कंपनी ज्यादा बिज़नस नहीं कर पति हो गूगल ही सबसे ज्यादा कम जाती है , तो भारतीय कंपनियों के बढ़ाबए के लिये यह टेक्स जरुरी है, इनके साथ साथ अमेज़न और अन्य ऑनलाइन डिजिटल विदेशी कंपनियों को से भी टेक्स लिया जायेगा.