बीएचयू में पीजी डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 2024-25 के लिए 56 स्पेशल कोर्स का एक ऑनलाइन लिंक विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दिया गया है। इसमें छात्र 21 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। नियमानुसार 300 से 600 रुपये की फीस भी देनी होगी।
डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स का बुलेटिन वेबसाइट पर जारी किया गया है। जनरल केटेगरी के अभ्यर्थियों को एक विषय के 600 और एससी-एसटी के लिए 300 रुपये देने होंगे। अभ्यर्थी को दूसरे कोर्स में आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी में 400 और बाकी को 200 देने होंगे। हालांकि, अभी इस कोर्स में आवेदन नहीं शुरू हो सका है।
एडमिशन पोर्टल बीएचयू ऑनलाइन पर स्पेशल कोर्स में सूचना को फ्लैश कर दिया है। हर साल 60 या इससे ज्यादा डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन होते थे, लेकिन इस साल छह से ज्यादा कोर्स को बंद करने के बाद अब 56 कोर्स बचे हैं। बीएचयू पीजी डिप्लोमा कोर्स को लेकर छात्रों को लंबे समय से इंतजार था।
जिन छात्र या छात्राओं का रेगुलर कोर्स में एडमिशन नहीं हो पाया था, वे कैंपस में फिर से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स की क्लास कर सकते हैं। इसमें छह महीने से लेकर एक साल और दो-दो साल के डिप्लोमा कोर्स हैं।
दीक्षांत समारोह के लिए 3 हजार ऑनलाइन पंजीकरण
बीएचयू में 104वां दीक्षांत समारोह 14 दिसंबर को मनाया जाएगा। परीक्षा विभाग की ओर से पदक, उपाधि पाने वालों की सूची तैयार करवाई जा रही है। वहीं, समारोह का साक्षी बनने को लेकर विद्यार्थियों में भी उत्साह दिख रहा है।
समारोह के लिए बने पोर्टल पर तीन हजार ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है। स्वतंत्रता भवन में होने वाले आयोजन में मुख्य समारोह मनाया जाएगा जबकि भवन के बाहर हॉल में लाइव प्रसारण की तैयारी है। ताकि छात्र-छात्राएं हॉल से भी इसे देख सके। परीक्षा विभाग की ओर से स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी सहित अन्य पाठ्यक्रमों में जिसके परिणाम आते जा रहे हैं, उसके अनुसार मेधावियों की सूची बनाई जा रही है।
वहीं, परीक्षा विभाग की बैठक में 500 विद्यार्थियों को पदक, 16 हजार को उपाधियां देने का फैसला लिया गया। जो छात्र समारोह में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए परीक्षा विभाग की ओर से पोर्टल पर एक नामांकन फार्म भरवाने की व्यवस्था नवंबर से शुरू की गई है। देश में विभिन्न जगहों पर रहने वाले छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। हालांकि आयोजन में 22 दिन बचे हैं, लेकिन जिस तरह से तीन हजार छात्रों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है, उससे यही लग रहा है कि इस बार छात्र-छात्राओं की अच्छी उपस्थिति देखने को मिल सकती है।
बोले अधिकारी
परीक्षा विभाग की ओर से पदक, उपाधि पाने वालों की सूची बनाने का काम चल रहा है। पाठ्यक्रमवार फाइनल सूची दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी करने की तैयारी है। अब तक तीन हजार छात्रों ने ऑनलाइन नामांकन कर लिया है। पदक पाने वालों को समय से सूचना भेज दी जाएगी। – प्रो. एनके मिश्रा, परीक्षा नियंता