मुठभेड़ के बाद लंडा गैंग के दो शातिर काबू, दोनों तरफ से चलीं 50 से अधिक गोलियां

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एनकाउंटर के बाद लंडा ग्रुप के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। दोनों पक्षों की ओर से 50 से अधिक गोलियां चलाई गईं। इस इनकाउंटर में दो पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं, वहीं गैंगस्टर को भी चोट आई है।

जालंधर में देहात के कंगनीवाल गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से 50 गोलियां चली, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। सीपी स्वप्न शर्मा ने खुद इस आपरेशन की निगरानी की।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मुठभेड़ में शामिल बदमाश लंडा गैंग के सदस्य हैं। इन पर हत्या और वसूली के गंभीर मामले दर्ज हैं। हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आए ये बदमाश लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे।

आज सूचना मिलने पर पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच टीम ने कंगनीवाल गांव में घेराबंदी की। आरोपियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक आरोपी घायल हो गया, जबकि दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए।

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। घायल आरोपी और पुलिसकर्मियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के लिए एक टीम गठित की गई है। 

मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से करीब 50 से अधिक गोलियां चलीं। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए बदमाशों को काबू किया। उन्होंने कहा कि घायल पुलिसकर्मियों और आरोपी की हालत स्थिर है और उनका इलाज जारी है।

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने  बताया कि आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने की अपील की है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जसकरण व नवप्रीत के रूप में हुई है जिनसे सात पिस्टल बरामद हुए है। वहीं कमिश्नरी पुलिस में तैनात दिलराज व परमिंदर सिंह घायल हुए हैं जिसमें एक को गोली लगी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com