एक्सेसरीज

एक्सेसरीज जो आपके लुक में लगाएंगी चार चांद

कई बार अच्छे कपड़े पहनने के बावजूद एक्सेसरीज के बिना आपका लुक अधूरा सा लगता है. आप अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए सिंपल ड्रेस के साथ भी एक्सेसरीज पहन सकती हैं. चलिए जानते हैं इस समय कौन सी एक्सेसरीज हैं ट्रेंड में.एक्सेसरीज

  • चंकी जूलरी कलरफुल और चमकदार होती हैं. हाई नेकलाइन वाली ड्रेस के साथ स्टेटमेंट ईयर रिंग काफी जंचते हैं. कपड़े पर कढ़ाई होने या अच्छा काम या प्रिंट होने पर चंकी ईयर रिंग भी पहने जा सकते हैं.
  • ट्रेडशिनल ड्रेस या सिंपल ड्रेस पर पर्ल या डायमंड की ज्वैलरी बहुत आकर्षक लगती है. ये ब्लैक कलर के कपड़ों और लेदर की ड्रेस पर भी जंचती है.
  • कलरफुल कैंडी कलर की जूलरी जैसे कि ब्रेसलेट, कलरफुल घड़ियां, प्लेन टॉप के ऊपर फबते हैं. वे आपको स्मार्ट लुक देते हैं.
  • आप सिल्वर या गोल्ड ज्वैलरी पहनें लेकिन दोनों एक साथ न पहनें. बालों की एक्सेसरीज भी ध्यान आकर्षित कर सकती है.
  • विंटेज जूलरी बढ़िया विकल्प होते हैं. आप चाहें तो ब्राइट कलर के ईयर रिंग या विभिन्न धातुओं से तैयार ब्रेसलेट पहन सकती हैं. स्लीप पेंडेंट नेकलेस या चेन भी चोकर की तरह ही आपके व्यक्तित्व को आकर्षक लुक दे सकता है.
  • नाजुक या हल्के आभूषण भी आपके परिधान और आपके लुक की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं.
  • ग्लैमरस लुक के लिए आप शैंडलियर ईयर रिंग, स्टेटमेंट नेकलेस, कॉकटेल रिंग या रंगीन स्टोन लगे एक्सेसरीज पहन सकती हैं.
  • बोल्ड या अलग तरह की जूलरी या एक्सेसरीज के साथ हमेशा परफेक्ट कॉम्बिनेशन के कपड़े पहनें, जिससे आपके व्यक्तित्व की खूबसूरती उभरे.
  • स्टेटमेंट नेकलेस पहनने पर ईयर रिंग पहनने से बचें या फिर सिंपल पहनें.
  • एक्सेसरीज साधारण और सादे परिधान को भी खूबसूरत बना देती हैं और आपके व्यक्तित्व में चार-चांद लगाते हैं, इसलिए एक्सेसरीज सोच-समझकर खरीदें और पहनें.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com