हर मूवी से पहले कुंभ का लोगो दिखाना जरूरी :यूपी

हर मूवी से पहले कुंभ का लोगो दिखाना जरूरी :यूपी

उत्तर प्रदेश के सिनेमा हॉलों में जल्द ही कुंभ + मेले का लोगो हर शो से पहले दिखाया जाएगा। राष्ट्रगान के ठीक बाद इसे थिअटर की स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसका मकसद धार्मिक उत्सव की अहमियत और उद्देश्य के बारे में युवाओं को जानकारी देना है। पिछले महीने ही सीएमयोगी आदित्यनाथ + और राज्यपाल राम नाईक की मौजूदगी में इस लोगो का अनावरण किया गया था।हर मूवी से पहले कुंभ का लोगो दिखाना जरूरी :यूपी

 यूपी में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार ने हाल ही में ऐलान किया था कि सभी आधिकारिक पत्रों में कुंभ के लोगो का इस्तेमाल किया जाएगा। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी (सितंबर में खत्म) के लोगो की बजाए कुंभ का प्रतीक को आधिकारिक पत्राचार में लेने का निर्देश दिया गया है। 

इस नए लोगो में दिखाया गया है कि साधुओं का एक समूह इलाहाबाद में संगम पर पवित्र स्नान कर रहा है। उनके पीछे मंदिरों के साथ ही स्वास्तिक चिह्न भी नजर आ रहा है। यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल कुंभ मेले का आयोजन संगम नगरी में जनवरी 2019 में होगा। 

योगी सरकार ने साथ ही स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया है कि कुंभ मेले की थीम ‘सर्वसिद्धिप्रदः कुंभः’ (सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाला) को भी लोगो के साथ प्रदर्शित किया जाए। पिछले महीने जारी सर्कुलर में यूपी सरकार ने तत्काल प्रभाव से सभी सरकारी प्रचार-प्रसार सामग्री में इस लोगो को रखने के आदेश दिए हैं। इनमें होर्डिंग और ऐडवर्टाइजमेंट भी शामिल हैं। 

हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आगरा के जिला मनोरंजन अधिकारी रामदयाल रावत ने बताया, ‘हमें कुंभ के लोगो को इलाके के सभी सिनेमा हॉल में प्रदर्शित करने के निर्देश मिले हैं। हम इस आयोजन को प्रमोट करने की योजना बना रहे हैं। इसके तहत राष्ट्रगान के बाद कुछ सेकेंड के लिए लोगो को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा इंटरवल के दौरान भी इसे दिखाया जाएगा। ‘ 

इसके साथ ही मेले का नामकरण भी बदला गया है और अर्धकुंभ को कुंभ के नाम से जाना जाएगा। सभी पत्राचार में मेले का ‘अपडेटेड’ नाम ही दिए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com