उत्तरी बाईपास पर आगामी 5 दिसंबर से वाहन फर्राटा भर सकेंगे। एनएच-19 को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले उत्तरी बाईपास के शुक्रवार तक शुरू होने की उम्मीद है। दो दिन में सेफ्टी रेलिंग लगाने के साथ सभी कार्य पूरे हो जाएंगे और बाईपास खोल दिया जाएगा।
बाईपास शुरू होने से मथुरा, आगरा और एनएच 19 पर भारी वाहनों के कारण जगह-जगह लगने वाले जाम से नागरिकों को राहत मिलेगी। फिलहाल उत्तरी बाईपास से यमुना एक्सप्रेस के लिंक पर 600 मीटर के आखिरी हिस्से पर डामरीकरण का कार्य अपने आखिरी चरण में है। यह बाईपास गांव रैपुराजाट से शुरु होकर सादाबाद के गांव मिडावली और जटोई के समीप यमुना एक्सप्रेसवे में जुड़ेगा। एनएच 19 के चैनल नं. 174 से यमुना एक्सप्रेस वे के चैनल नं. 141 को जोड़ते हुए यह बाईपास मथुरा, बल्देव, महावन, सादाबाद से गुजरेगा। इस बाईपास के शुरू होने से वाहन चालकों को आगरा के जाम से मुक्ति मिलेगी।
गोकुल विद्युत सब स्टेशन के एसडीओ सागरमल ने बताया कि बुधवार शाम तक लाइन शिफ्टिंग का कार्य पूरा हो जाएगा। हाईवे का निर्माण करने वाली कंपनी हिलवेज के प्रोजेक्ट मैनेजर रजत सोलंकी ने बताया कि बाईपास शुरू करने में अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बुधवार शाम तक आखिरी 600 मीटर सड़क के डामरीकरण का कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal