हरियाणा में 1.20 लाख कच्चे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आई है। इन कर्मचारियों को जल्द ही जॉब सिक्योरिटी मिलने वाली है। इसके आवेदन के लिए तैयार पोर्टल का ट्रायल शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि सीएम सैनी अगले हफ्ते इस पोर्टल को लॉन्च करेंगे। ट्रायल के बाद इसे सभी विभागों, बोर्डों, निगमों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समय से ही सरकारी विभागों में अस्थाई कर्मचारियों की भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से की जा रही है। पिछले दिनों सरकार ने HKRN के तहत सर्विस के 5 साल पूरे कर चुके कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी देने की बात कही थी।
हरियाणा सरकार ने 1 नवंबर को ई-रजिस्ट्री प्रणाली शुरू की थी, हालांकि इस ऑनलाइन सिस्टम के शुरू होने के बाद कई दिक्कतें आई। इससे सबक लेते हुए अब सरकार ने जॉब सिक्योरिटी पोर्टल को शुरू करने के लिए पहले ट्रायल कर रही है। सरकार चाहती है कि इस पोर्टल में जो भी दिक्कत आएं उसे पहले ही दूर कर दिया जाए। हरियाणा सरकार से कर्मचारी काफी नाराज हैं। इसकी वजह यह है कि लोकसभा चुनाव के बाद हुए इस ऐलान को ग्राउंड पर उतारने के लिए एक साल का समय लग गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal