किच्छा: किच्छा पुलिस ने महिला सभासद के घर पर अवैध असलाह की सूचना पर दबिश दे तालाशी ली। इस दौरान पुलिस ने तीन तलवार वहा से बरामद की। सभासद पति ने षड्यंत्र के तहत कार्रवाइ का आरोप लगाया है। गुरुवार साय पुलिस को सभासद राबिया बेगम के घर पर अवैध असलाह की सूचना मिली। जिस पर सीओ हिमांशु शाह ने एसडीएम एनसी दुर्गापाल की देखरेख में वार्ड नंबर 7 में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने घर को अंदर से बंद कर तालाशी ली। 
हालांकि, इस दौरान पुलिस को घर मे तीन तलवारे ही बरामद हुई। जिसे पुलिस ने जब्त कर लाया। सभासद पति शकील अहमद ने विपक्षी सभासद द्वारा फर्जी वोट बनवाने पर की शिकायत के चलते षड्यंत्र के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई का आरोप लगाया है। वही पुलिस का कहना है निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस और भी कड़े कदम उठाने से परहेज नही करेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal