मुंबई: पंजाबी गानों में कुछ तो ऐसी बात होती है कि वो रिलीज होते ही लोगों की जुबां पर चढ़ जाते हैं. चाहे वो वेडिंग सॉन्ग हो या हिप हॉप नंबर. आजकल जो पंजाबी गाना सबकी जुबां पर है वो है सज्जन अदीब का नया गाना. सज्जन का ‘चेत्ता तेरा’ नाम से नया गाना आया है.
उन्होंने ये गाना यूट्यूब और एमपी3 पर रिलीज किया है. सज्जन ने कई हिट गाने दिए हैं. इसमें ‘इश्कान दे लेखे’ से लेकर ‘रंग दे गुलाबी’ तक शामिल हैं. अब उनका ये नया गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. माना जा रहा है कि कुछ ही समय में ये चार्टबस्टर पर नंबर 1 की पोजिशिन पर आ जाएगा. इस गाने में सज्जन अपनी प्रेमिका को याद करते दिखते हैं.
जो किन्हीं कारणों से उनके साथ नहीं हैं और अब सज्जन को उनकी याद सता रही है. इस गाने में उनका दर्द झलक रहा है. जो दिल टूट आशिकों को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने को सज्जन अदीब, मेहर बुर्ज और मनविंदर मान ने लिखा है. कंपोज किया है देसी रूट्स ने. अब देखना है कि लोगों की जुबां पर येे कितनी देर तक बना रहता है.