यूपी: प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, शताब्दी सहित दर्जनों ट्रेनें हुईं लेट

मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने लगा है। शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। हालांकि तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अगले दो से तीन दिन में तापमान में थोड़ी और बढ़ोतरी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में घना कोहरा रहने के आसार हैं और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल क्षेत्र में कहीं घना कोहरा तो कहीं अधिक घना कोहरा रहने की संभावना जताई जा रही है। इस वजह से दृश्यता कम रहेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन बाद कोहरे से राहत मिल सकती है लेकिन तापमान में गिरावट भी शुरू हो जाएगी। पछुआ हवाओं के असर की वजह से ठंड भी बढ़ेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को तराई इलाकों में घना कोहरा रहा तो वहीं पूर्वांचल में बलिया से लेकर अयोध्या तक घना कोहरा दर्ज किया गया। तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई जो अगले एक से दो दिन में और बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि दो दिन बाद से तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी और ठंड का असर भी दिखाई देने लगेगा। इस दौरान कोहरे का असर कुछ कम होगा।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 6.2 डिग्री दर्ज किया गया। कानपुर में न्यूनतम तापमान 6.4 और बाराबंकी में 7 डिग्री दर्ज किया गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि शनिवार को सबसे कम दृश्यता मुरादाबाद, वाराणसी, बलिया, आजमगढ़, कानपुर और कुशीनगर में 50 मीटर दर्ज की गई। शाहजहांपुर और गोरखपुर में दृश्यता 100 मीटर और राजधानी लखनऊ में 400 मीटर दर्ज की गई।

राजधानी में दो दिन कोहरा छाने के आसार
राजधानी में गलन बढ़ती जा रही है। शनिवार सुबह कोहरे का असर दिखा, जो रविवार और सोमवार को रहने का आसार है। दो दिन बाद से न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार हैं, जिससे ठंड बढ़ेगी और कोहरे का असर कम होगा।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह दृश्यता 400 मीटर रही, जो रविवार को घट सकती है। पछुआ हवाओं की वजह से ठंड बढ़ेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम पारा 10.5 डिग्री रहा।

कोहरे से शताब्दी सहित कई ट्रेनें लेट
कोहरे के कारण शनिवार को ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। शताब्दी एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां लेट हुईं। शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली से तय समय सुबह 6:10 बजे रवाना हुई। अलीगढ़ पहुंचने तक यह सवा घंटे और लखनऊ पहुंचने तक दो घंटे लेट हो गई। ट्रेन 12230 लखनऊ मेल सवा घंटे, 12430 एसी एक्सप्रेस एक घंटे पांच मिनट, 12232 चंडीगढ़ सुपरफास्ट तीन घंटे, 12238 चंडीगढ़ सुपरफास्ट पौने दो घंटे, 13010 दून एक्सप्रेस सवा घंटे, 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस एक घंटे 40 मिनट, 14242 नौचंदी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस दो घंटे और 15009 गोरखपुर-इज्जतनगर एक्सप्रेस सवा घंटे लेट हुई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com