प्रणव कुमार बने सेना में लेफ्टिनेंट, जिले में खुशी की लहर; बिहार के इस गांव से खास जुड़ाव

मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड के पानापुर करियात निवासी प्रणव कुमार ने कड़ी मेहनत और संघर्ष के बल पर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त किया है, जिससे परिवार सहित पूरे गांव और जिले में खुशी की लहर है।

मुजफ्फरपुर जिले के एक बेटे ने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर भारतीय सेना में कमीशन अधिकारी बनकर जिले और गांव का नाम रोशन किया है। कांटी प्रखंड के पानापुर करियात थाना क्षेत्र निवासी प्रणव कुमार, पिता सुरेश प्रसाद सिंह, को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त हुआ है।

प्रणव कुमार ने वर्ष 2010 में भारतीय सेना में तकनीशियन के रूप में सेवा की शुरुआत की थी। तभी से उनके मन में लेफ्टिनेंट बनने का सपना था। लगातार मेहनत और तैयारी के बावजूद उन्हें पहले तीन प्रयासों में सफलता नहीं मिली, लेकिन चौथे प्रयास में सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा उनकी अनुशंसा की गई। इससे उन्होंने यह साबित कर दिया कि दृढ़ संकल्प और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

परिवार में खुशी की लहर

इसके बाद प्रणव कुमार ने भारतीय सैन्य अकादमी में एक वर्ष का कठोर प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया और 13 दिसंबर 2025 को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मैकेनिकल इंजीनियर्स (EME) शाखा में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त किया। इस उपलब्धि की खबर मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

जानें सफलता पर क्या बोलें प्रणव ?

अपनी सफलता पर प्रणव कुमार ने कहा कि इसके पीछे उनके माता-पिता का आशीर्वाद, पत्नी का अटूट समर्थन, पुत्री का स्नेह और प्रेरणा, भाई का सहयोग, गुरुओं का मार्गदर्शन, यूनिट का विश्वास और मित्रों का उत्साहवर्धन रहा है। उन्होंने कहा कि इन सभी के सहयोग के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी।

प्रणव कुमार की सफलता की कहानी न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव और जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। गांव और जिले में खुशी का माहौल है और युवा उन्हें एक प्रेरक उदाहरण के रूप में देख रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com