राजीव गांधी की जयंती पर पीएम मोदी को याद आए उनके दिए गए योगदान...

राजीव गांधी की जयंती पर पीएम मोदी को याद आए उनके दिए गए योगदान…

नई दिल्ली: दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 74वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें और देश के प्रति उनके योगदान को याद किया. राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्‍त, 1944 को हुआ था. 21 मई, 1991 को उनकी हत्या कर दी गई थी.राजीव गांधी की जयंती पर पीएम मोदी को याद आए उनके दिए गए योगदान...

उनकी जयंती पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”हम पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी और देश के प्रति उनके योगदान को उनकी जयंती पर याद करते हैं.”  महज 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री का पद संभालने वाले राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) को आज देश-दुनिया के लोग याद कर रहे हैं.

राजस्थान HC के पूर्व जज बोले-तलाकशुदा महिलाओं से भी बुरी हैं लिव-इन रिलेशनशिप वाली….ये

राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बेटी प्रियंका गांधी, दामाद रॉबर्ट वाड्रा, नातिन मिराया ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. राजीव गांधी को लोग एक ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में याद करते हैं, जिन्होंने देश में खेल और कंप्यूटर को बढ़ावा देने के लिए काफी कुछ किया.

उल्‍लेखनीय है कि मां इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 से 1989 तक राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री रहे. राजनीति से खुद को दूर रखने वाले राजीव गांधी ने मां की मौत के बाद पार्टी के दबाव में राजनीति में आए. मां इंदिरा गांधी की हत्या के शोक से उबरने के बाद उन्होंने लोकसभा के लिए चुनाव कराने का आदेश दिया. उस चुनाव में कांग्रेस को 508 में से रिकॉर्ड 401 सीटें मिलीं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com