मेट्रो में निकली बंपर वेकेंसी, जल्द करें अप्लाई

NOIDA METRO-1आप नौकरी की तलाश में हैं। इसके लिए तैयारी भी कर रहे हैं साथ भी आप सेवा से जुड़े क्षेत्रों में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। नोएडा मेट्रो में नौकरी की बंपर वेकेंसी है। नोएडा में दिसंबर में ग्रेटर नोएडा तक मेट्रो रेल शुरू हो जा रही है। जिसकी तैयारियां नोएडा मैट्रो रेल कॉरपोरेशन ने शुरू कर दी है। जिसके तहत कॉरपोरेशन ने युवाओं के लिए 700 से ज्यादा नॉन एक्जीक्यूटिव पोस्ट के लिए वेकेंसी निकाली है।

इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए 28 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन का समय दिया गया है। हर पोस्ट पर कुल वैकेंसी में महिलाओं को भी आरक्षण दिया गया है।

आइए आपको बताते हैं कि NMRC किस-किस पोस्ट पर कितनी वैकेंसी निकाली हैं…

पोस्ट – स्टेशन कंट्रोलर/ ट्रेन ऑप्रेटर

कुल वैकेंसी- 194

महिलाओं के रिजर्व- 38

पे ग्रेड- 13500-25520 रुपए

उम्र-  18 से 28 साल

एजुकेशन क्वालिफिकेशन- 3 साल का इलेक्ट्रीकल/इलेक्ट्रोनिक में डिप्लोमा या बीएससी ऑनर्स (फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स के साथ) या बीएससी (फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स के साथ)।

पोस्ट- कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट

कुल पद – 65

महिलाओं के रिजर्व – 13

पे ग्रेड- 10,170-18,500 रुपए

उम्र- 18 से 28 साल

एजुकेशन क्वालिफिकेश – 3 या 4 साल का कंप्यूटर में ग्रेजुएशन कोर्स। या फिर 6 महीने का कंप्यूटर कोर्स किया हुआ हो।

पोस्ट – जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रीकल

कुल पद – 59

महिलाओं के रिजर्व- 11

पे ग्रेड – 13,500-25,520

उम्र- 18 से 28 साल

एजुकेशन क्वालिफिकेशन- तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा (इलेक्ट्रीकल) में।

पोस्ट – जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रोनिक्स

कुल पद – 63

महिलाओं के रिजर्व – 12

पे ग्रेड – 13,500-25,520

उम्र- 18 से 28 साल

एजुकेशन क्वालिफिकेशन- तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा (इलेक्ट्रोनिक्स) में।

पोस्ट- जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल

कुल पद – 18

महिलाओं के रिजर्व – 03

पे ग्रेड-  13,500-25,520

उम्र- 18 से 28 साल

एजुकेशन क्वालिफिकेशन- 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा (मैकेनिकल) में।

पोस्ट – जूनियर इंजीनियर सिविल

कुल पद- 24

महिलाओं के रिजर्व – 04

पे ग्रेड – 13,500-25,520

उम्र- 18 से 28 साल

एजुकेशन क्वालिफिकेशन- 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा (सिविल) में।

पोस्ट – अकाउंटेंट असिस्टेंट

कुल पद – 08

महिलाओं के रिजर्व – 01

पे ग्रेड : 10,170-18,500 रुपए

उम्र-: 18 से 28 साल

एजुकेशन क्वालिफिकेशन- बीकॉम की डिग्री या सामांतर ग्रेजुएशन।

पोस्ट – स्टेनोग्राफर

कुल पद – 01

पे ग्रेड – 10,170-18,500 रुपए

उम्र- 18 से 28 साल

एजुकेशन क्वालिफिकेशन- कोई भी डिग्री और एक साल का ऑफिस मैनेज्मेंट और सेकेट्रीयल प्रैक्टिस होनी चाहिए। शोर्टहैंड स्पीड 80 वर्ड पर मिनट, हिंदी इंज्लिश टाइपिंग 40 वर्ड पर मिनट होनी चाहिए।

पोस्ट – मेंटेनर

कुल पद- 311 (इलेक्ट्रीशियन – 112, फिटर – 55, इलेक्ट्रोनिक मशीन – 129)

महिलाओं के रिजर्व- 61

पे ग्रेड- 8000-14,140 रुपए

उम्र- 18 से 25 साल

एजुकेशन क्वालिफिकेशन – इलेक्ट्रीशियन, फिटर, इलेक्ट्रोनिक मशीन और एसी मशीन में आईटीआई का कोर्स होना चाहिए।

ऐसे होगा सेलेक्शन…

– स्टेशन कंट्रोलर और कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट पोस्ट के लिए दो पेपर का रिटेन टेस्ट होगा। उसके बाद साइको टेस्ट होगा। फिर पर्सनल इंटरव्यू और बाद में मेडिकल एक्जामिनेशन होगा।

– जूनियर इंजीनियर्स के लिए पहले दो पेपर्स का रिटन टेस्ट फिर पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल एक्जामिनेशन।

– अकाउंट असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के लिए दो पेपर का रिटन टेस्ट और मेडिकल एक्जामिनेशन होगा। इंटरव्यू इस पोस्ट के लिए नहीं होंगे।

– मेंटेनर पोस्ट के लिए एक पेपर का रिटेन और मेडिकल एक्जामिनेशन होगा। इंटरव्यू नहीं होंगे।

ये होगी फीस…

– जनरल और ओबीसी कैटेगिरी के लिए 400 रुपए और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के लोगों के लिए 150 रुपए रखी गई है। फीस एसबीआई के द्वारा ही दी जाएगी। जिसमें डीएमआरसी का अकाउंट नंबर-33700092265 अपने चेक में डालना होगा।

कैसे कर सकते हैं अप्लाई…

– ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट पर जा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए [email protected] पर पूछा जा सकता है।

– 28 जनवरी को रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट हैं। वहीं फीस भरने की आखिरी डेट 31 जनवरी है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com