
बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने तिवारी की हालत को देखते हुए चार दिन तक मॉनीटरिंग पर रखने का फैसला लिया है। इसके बाद ही स्थिति को देखते हुए अगला फैसला लेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री 91 वर्षीय तिवारी को बुधवार सुबह ब्रेन हेमरेज हुआ था।
उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और वह फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तिवारी का आधा शरीर लकवाग्रस्त हो गया है। उनके बेटे शेखर तिवारी ने बताया कि सुबह चाय पीते समय वह अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद हम तुरंत उन्हें लेकर अस्पताल भागे।
मैक्स अस्पताल में सीनियर न्यूरो सर्जन डॉ. जेडी मुखर्जी और सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुमित सेठी की देखरेख में आईसीयू में तिवारी का इलाज चल रहा है। खबर है कि एनडी तिवारी अक्सर अपना इलाज लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. भुवन चंद तिवारी से करवा रहे थे।
बुधवार को अस्पताल आने के बाद मैक्स के डॉक्टरों ने डॉ. तिवारी से फोन पर केस को लेकर चर्चा भी की है। इसके बाद उन्होंने आगामी चार दिन तक तिवारी को आईसीयू में ही निगरानी में रखने का फैसला लिया है। अस्पताल में उनकी पत्नी डॉ. उज्ज्वला तिवारी और बेटा रोहित शेखर तिवारी मौजूद हैं। फिलहाल अस्पताल की ओर से उनकी तबीयत को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal