बॉलीवुड में हमारे सिलेब्स फिल्मों से लेकर समाजिक कामों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है। चाहें वो चैरिटी करना हो या किसी की भी मदद करना बॉलीवुड के कई स्टार्स इन कामों को करने से पीछे नहीं हटते हैं। अब आप सलमान खान को ही ले लिजिए..सलमान ने अभी तक शादी नहीं की है और अपने कमाये हुए पैसे को दूसरों की सेवा में लगा रहे हैं। सलमान खान अपने बीइंग ह्यूमन ट्रस्ट के जरिए कई अनाथ और बेहारा बच्चों की मदद करते है लेकिन कई ऐसे भी स्टार्स है जिन्होंने अनाथ बच्चों की मदद करने के लिए उन्हें गोद ले लिया और अपने ही सगे बच्चों की तरह उनका पालन पोषण किया।
रवीना टंडन एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने 21 साल की उम्र में सिंगल मदर बनने का फैसला किया और दो बेटियों को गोद लिया। इतना ही रवीना ने दोनों बेटियों को अपने बलबूते पर पाला और बड़ी बेटी पूजा की बिजनेसमैन से शादी करा दी। अब रवीना के पास उनकी छोटी बेटी छाया है जिसकी वो परवरिश कर रही हैं। रवीना टंडन ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। एक टाइम था जब अक्षय कुमार और रवीना के अफेयर की चर्चे जोरो पर थे। दूसरे नंबर पर आती हैं मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का। सुष्मिता ने भी आज तक शादी नहीं की है। एक्ट्रेस ने भी 25 साल की उम्र में सिंगल मदर बनने का फैसला लिया था जिसके बाद सुष्मिता ने रिनी नाम की एक लड़की को गोद लिया था। उसके ठीक 10 साल सुष्मिता ने एक और लड़की अलीशा को गोद ले लिया। आज अपनी दोनों बेटियों की परवारिश सुष्मिता अपने बलबूते पर कर रही हैं। अक्सर सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों के साथ सोशल मीडिया पर क्यूट फोटोज शेयर करती हैं।
तीसरे नंबर पर आती है बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन। जिन्होंने पिछले साल ही एक क्यूट सी बेटी निशा को गोद लिया है। निशा को गोद लेने के बाद सनी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था लेकिन बिना किसी की परवाह किये हुए सनी अपनी बेटी निशा और दोनों बेटों की देखभाल कर रही हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal