रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने कमांडरों द्वारा पूर्वी यूक्रेन के पोक्रोवस्क शहर पर रूस के पूर्ण कब्जे को एक लंबे अभियान के बाद एक महत्वपूर्ण जीत बताया है। उन्होंने कहा, इस जीत से मॉस्को को अपने युद्ध उद्देश्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी। पुतिन ने रूसी सेना का आभार जताते हुए कहा, यह एक महत्वपूर्ण दिशा है। हम सभी समझते हैं कि यह कितना महत्वपूर्ण है।
एक कमांड सेंटर में बैठे पुतिन ने सोमवार देर रात क्रेमलिन द्वारा जारी एक वीडियो में सेना के शीर्ष अधिकारियों से कहा, यह आपकी और पूरे देशवासियों की जीत है। यह क्षेत्र कभी यूक्रेनी सेना के लिए एक रणनीतिक रसद केंद्र रहा है और इसे सोवियत काल के क्रास्नोआर्मेस्क क्षेत्र के नाम से जाना जाता था।
पुतिन ने कहा, यह उन कार्यों के आगे समाधान सुनिश्चित करेगा जो हमने विशेष सैन्य अभियान की शुरुआत में निर्धारित किए थे। शहर के पतन की पुष्टि होने पर, मॉस्को को दोनेस्क क्षेत्र में बचे हुए दो सबसे बड़े यूक्रेनी-नियंत्रित शहरों, क्रामाटोरस्क और स्लोवियास्क की ओर उत्तर की ओर बढ़ने का एक मंच मिल जाएगा।
काला सागर में रूस के तीसरे टैंकर पर हमला किया गया
अंकारा। सूरजमुखी का तेल लेकर रूस से जॉर्जिया जा रहे एक टैंकर पर काला सागर में हमला किया गया। तुर्किये के समुद्री प्राधिकरण ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्राधिकरण ने बताया कि कुछ दिन पहले ही रूस के छद्म बेड़े में शामिल दो तेल टैंकरों पर यूक्रेन की नौसेना ने ड्रोन से निशाना बनाया था। तुर्किये के समुद्री मामलों के महानिदेशालय ने बताया कि मिडवोल्गा-2 पर तुर्किये के तट से लगभग 130 किलोमीटर (80 मील) दूर हमला हुआ। चालक दल के 13 सदस्यों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal