एक बेक डांसर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहीद कपूर आज बॉलीवुड में किसी पहचान के मोहताज नही है. शाहिद ने हैदर, कमीने जैसे फिल्मो में एक हठकर रोल किया और अपनी बहतरीन अदाकारी के लिए कई अवार्ड्स भी जीते है. शाहिद की हालिया रिलीज़ फिल्म पद्मावत में भी उन्होंने दमदार एक्टिंग की है जिसे दर्शको से काफी प्रशंसा मिली है.
अमृता का जन्म 7 जून 1981 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था. अमृता की एक बहन भी हैं जिसका नाम प्रीतिका राव हैं और वह भी मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. वैसे अमृता ने बॉलीवुड की काफी बड़ी बड़ी फिल्मो में काम किया हैं लेकिन फिल्म विवाह से उन्हें बॉलीवुड में एक अनोखी ही पहचान मिली थी.
अमृता राव ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है जिनमें मैं हूं ना, मस्ती और जॉली एलएलबी मुख्य है। बॉलीवुड फिल्मों के अतिरिक्त उन्होंने साल 2009 में स्टार प्लस के धारावाहिक परफेक्ट ब्राइड में एक जज के तौर पर काम किया।
अमृता राव ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है जिनमें मैं हूं ना, मस्ती और जॉली एलएलबी मुख्य है। बॉलीवुड फिल्मों के अतिरिक्त उन्होंने साल 2009 में स्टार प्लस के धारावाहिक परफेक्ट ब्राइड में एक जज के तौर पर काम किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal