संजय दत्त की ज़िंदगी में कुछ लोग ऐसे हैं, जो हर उतार-चढ़ाव में चट्टान की तरह उनके साथ खड़े रहे। इन्हीं लोगों में सबसे स्पेशल हैं संजय के पिता सुनील दत्त, जिन्होंने संजू को हर मुश्किल वक़्त से निकालने में मदद की। रविवार को देशभर में फादर्स डे मनाया जा रहा है। इस मौक़े पर संजू की टीम ने पिता-पुत्र के संबंधों को दिखाने वाला एक स्पेशल वीडियो जारी किया है।
इस वीडियो में संजय बने रणबीर कपूर पिता बने परेश रावल से गले मिलते नज़र आते हैं। रणबीर की आवाज़ में वॉइस ओवर चलता है, जिसमें वो कहते हैं- गुड ईवनिंग लेडीज़ एंड जेंटलमैन। आज मैं बहुत मुश्किल काम करने जा रहा हूं। अपने डैड को थैंक यू बोलने का काम। पहले कभी बोल नहीं पाया, क्योंकि शब्द नहीं मिले। जो उन्होंने मेरे लिये किया है, उसके सामने हर शब्द छोटा लगता है। इस वीडियो में रणबीर कपूर संजय के मुन्नाभाई वाले किरदार में नज़र आ रहे हैं, वहीं सुनील दत्त बने परेश रावल भी मुन्नाभाई एमबीबीएस वाले लुक में हैं।
आपका याद होगा कि राजकुमार हिरानी की ही फ़िल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में सुनील दत्त ने संजय के पिता का किरदार भी निभाया था, जो फ़िल्म के क्लाइमैक्स में आता है और इसी दृश्य में वो संजय को गले लगाते हैं। संजय के लिए यह फ़िल्म इसलिए भी ख़ास है क्योंकि यह पहला मौक़ा था, जब संजय अपने पिता के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं। विडम्बना देखिए कि सुनील दत्त की भी यह आख़िरी फ़िल्म बन गयी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal