पंजाब में क्रिसमस डे पर विवाद करने वालों को पंजाब सरकार के वरिष्ठ मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ी धमकी दी है। सिद्दू ने कहा कि पंजाब में जो भी ईसाइयों को नीचे गिराएगा उनकी आंख निकाल ली जाएगी। 
नवजोत सिंह सिद्धू ने ये बात अमृतसर में आयोजित एक क्रिसमस कार्यक्रम में कही है। कार्यक्रम में सिद्धू ने कहा कि ‘अगर आपको कोई नीचे गिराता है तो हम उसकी आंख निकाल लेंगे।’
सिद्धू राज्य सरकार द्वारा आयोजित क्रिसमस प्रोग्राम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब में सभी समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं। यहां किसी को भी त्यौहार में खलल डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
सिद्धू ने कहा कि मेरी सरकार ने ये वादा किया था कि पंजाब में सभी धर्म के लोगों को अपने त्यौहार मनाने के लिए स्वतंत्र वातावरण दिया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal