नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच के दौरान तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपनी उम्र को लेकर हो रही आलोचना को खारिज करते हुए यह साबित कर दिया कि जीत हासिल करने के लिए उम्र नहीं महज एक अभ्यास की जरूरत होती है.
ऐसे पता लगाएं कि पूर्व जन्म में क्या थे और अगले जन्म में क्या बनेंगे
बीजेपी सरकार के भय से पूरा गुजरात मांग रहा आजादी: हार्दिक पटेल
नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच के दौरान तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपनी उम्र को लेकर हो रही आलोचना को खारिज करते हुए यह साबित कर दिया कि जीत हासिल करने के लिए उम्र नहीं महज एक अभ्यास की जरूरत होती है. वही उन्होंने अपनी उम्र की बात करते हुए कहां कि, ‘जहां तक मेरी उम्र की बात है, मैं मानता हूं भारत में जब तक आप अच्छा खेलेंगे तो लोग आपकी तारीफ करते रहेंगे लेकिन टीम दो मैच हार जायेगी तो लोग बाकी 15 खिलाड़ियों की आलोचना नहीं करेंगे बल्कि कहेंगे कि आशीष नेहरा को बाहर किया जाना चाहिये. मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन उम्र महज एक आंकड़ा है. इसके बाद खुद की प्रशंसा करते हुए नेहरा बोले ,‘‘ जब आपने सिर्फ 145 रन का लक्ष्य दिया हो तो शुरूआती विकेट जल्दी मिलना जरूरी है जो मैने लिये. इससे बल्लेबाजों पर दबाव बना. विकेट धीमा होने से शुरूआती दो तीन विकेट लेने के बाद बल्लेबाज बैकफुट पर आ गए थे.’’