सीएम योगी आज वाराणसी में एसआईआर समेत कई मुद्दों पर करेंगे समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार यानी आज वाराणसी, आजमगढ़ और जौनपुर जिले में आएंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर तीनों जिलों का पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार की शाम वाराणसी पहुंचेंगे। वह यहां सर्किट हाउस में प्रशासनिक अफसरों के साथ एसआईआर की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा कज्जाकपुरा फ्लाईओवर और रोपवे की समीक्षा करेंगे। साथ ही दालमंडी की प्रगति रिपोर्ट भी देखेंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव के दर्शन करेंगे।

उधर, आजमगढ़ जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह करीब 9:55 बजे हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक में करेंगे।

जौनपुर में मुख्यमंत्री सुबह 11:20 बजे हेलिकॉप्टर से भकुरा गांव पहुंचेंगे। यहां से कार से राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव के समसपुर पनियरिया गांव स्थित घर जाएंगे। वहां पर गिरीश चंद्र के पिता सवधू यादव (92) के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com