सीएम योगी का बरेली दौरा आज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को बरेली में रहेंगे। वह अपराह्न 3:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां वह मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक में जल शक्ति विभाग मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर भी मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के पुत्र के वैवाहिक समारोह में शामिल होंगे। शाम पांच बजे वह राजकीय वायुयान से लखनऊ लौट जाएंगे।

चाक-चौबंद रहेगी सीएम की सुरक्षा व्यवस्था
मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में 12 सौ पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बुधवार को आईवीआरआई ऑडिटोरियम में फोर्स की ब्रीफिंग कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को वीवीआईपी ड्यूटी की संवेदनशीलता, दायित्वबोध, समन्वय, अनुशासन व सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कार्य करने के संबंध में निर्देश दिए।

ड्यूटी स्थल पर समय से पहुंचने, पूर्वाभ्यास एवं किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, यातायात संचालन एवं अन्य प्रोटोकॉल के पालन के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी उत्तरी मुकेश मिश्र, एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खान आदि मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com