चंडीगढ़। केंद्रीय राज्य मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय सांपला के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर कुछ दिन पहले वायरल वीडियो के मद्देनजर जगदीश टाइटलर की गिरफ्तारी की मांग की है।
भाजपा नेताओं ने राजनाथ सिंह को स्पष्ट किया कि टाइटलर के स्टिंग के पांच वीडियो सामने आने के बाद उन पर दिल्ली पुलिस को मामला दर्ज करना चाहिए, क्योंकि यह सबसे बड़ा सबूत है। सांपला के साथ प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक मौजूद थे।
सांपला ने गृह मंत्री से कहा कि इन सबूतों के बाद 84 के सिख विरोधी दंगों में टाइटलर की संलिप्तता को लेकर अब कोई संशय नहीं रह गया है। भाजपा नेताओं ने मांग की कि जब तक एफआइआर दर्ज कर हिरासती जांच नहीं होगी, तब तक टाइटलर की संलिप्तता के सबूत तथा कांग्रेसी नेताओं खासकर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की भूमिका का सच उजागर नहीं हो पाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal