हाल ही में हमने आपको कलर्स पर टेलीकास्ट हुए ‘उतरन’ की चाइल्ड आर्टिस्ट स्पर्श कंचनदानी के बारे में बताया था। स्पर्श ने शो में छोटी इच्छा का किरदार निभाया था। आज हम आपको तपस्या का किरदार निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में बताएंगे।

इशिता ने ‘उतरन’ के बाद कई सीरियल में काम किया लेकिन तपस्या जैसी पॉपुलैरिटी फिर नहीं मिली। अब वो काफी समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं।

यहां हम आपको इशिता की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं। लेकिन आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर और भी तस्वीरें देख सकत हैं।
बता दें कि इशिता ने ‘उतरन’ के बाद सीरियल ‘अंबर धरा’ और ‘सीआईडी’ में भी काम किया। इसके अलावा वो रियलिटी शो ‘मां एक्सचेंज’ में भी नजर आ चुकी हैं।

इसके अलावा इशिता ने पॉपुलर इंटरनेशनल रियलिटी शो ‘वाइफ स्वैप’ में भी काम किया था। टीवी सीरियल के अलावा इशिता ने जैकी श्रॉफ के साथ ‘भूत एंड फ्रेंड’ में भी काम किया था।