काबुल में सैनि‍कों के काफिले पर हुआ आत्‍मघाती हमला, 46 की मौत

काबुल में सैनि‍कों के काफिले पर हुआ आत्‍मघाती हमला, 46 की मौत काबुल। तालिबानी आतंकियों ने गुरुवार को सेना की बस पर आत्मघाती हमला किया। आतंकियों के हमले में करीब 46 लोगों की मौत हो गई है जबकि कइयों के घायल होने की खबर है। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक ट्रेनिंग पा चुके सेना को जवानों को लेकर बस वारडक से लेकर काबुल जा रही थी।

अधिकारियों ने कहा कि दो धमाकों की आवाज सुनी गई। इससे ज्यादा अभी कुछ बता पाना मुश्किल है। तालिबान के आतंकियों ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

काबुल हमले में मारे गये लोगों की पुष्ट नहीं

अभी तक मारे गए लोगों की संख्या के बारे में कोई पुष्ट खबर नहीं है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दर्ज़नों छात्र और कुछ आम लोग भी इन धमाकों में मारे गए हैं। पघमान के जिला गवर्नर हाजी मोहम्मद मूसा खान ने बताया कि कई लोग घायल हैं। हमले की जिम्मेदारी तालेबान ने ली है।

इस घटना से हफ्ते भर पहले भी एक बस पर हमला किया गया था जिसमें 14 लोग मारे गए थे। मारे गए लोगों में कनाडा की दूतावास में काम करने वाला एक नेपाली सुरक्षा गार्ड भी मारा गया है।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com