मंदिर आस्था के केंद्र होते हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के भरमौर में मौजूद मंदिर डर का कारण है। दिलचस्प बात यह है कि फिर भी लोगों की मुराद पूरी होती है। दरअसल भक्त यहां आते हैं। दरवाजे से ही अपनी मन्नत मांगते हैं, और चले जाते हैं।
इस ऐतिहासिक जगह पर एक नहीं, नदी से निकलते हैं हजारों शिवलिंग !
आस्था की शक्ति इतनी अधिक होती है। कि दरवाजे से ही भगवान अपनी भक्त की मुराद सुन लेते हैं। दरअसल, भक्त ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि यह मंदिर यमराज का है। यमराज मृत्यु के देवता हैं।शिवरात्रि को बिल्वपत्र और जल से शिव पूजन करते समय ध्यान रखें ये मंत्र….
इस मंदिर में ही एक खाली कमरा है। मान्यता है यह कमरा चित्रगुप्त का है। जो यमराज के साथ रहते हैं, और लोगों के पाप-पुण्य का लेखा जोखा करते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal