कहते हैं कि कॉमेडी करना सबसे मुश्किल काम है. लेकिन फेमस कॉमेडियन भारती सिंह चुटकी में सबको हंसा देती है. भारती कॉमेडी के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा नाम बन चुकी हैं. हाल ही में हुई भारती सिंह की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन अब शादी के दो महीने बाद ही कुछ ऐसा हुआ है जिसने भारती को रोने पर मजबूर कर दिया है. आजकल उनकी सोशल मीडिया पर रोने वाली विडियो काफी वायरल हो रही है. क्या है इसके पीछे की वजह, चलिए आपको बताते हैं.
भारती ने सोशल मीडिया पर शेयर की फूट-फूटकर रोने की वीडियो
दरअसल, हाल ही में कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें वह फूट-फूट कर रो रही हैं. अचानक से जिसने भी ये विडियो देखा वह हैरान रह गया कि आखिर भारती इस तरह से क्यों रो रही हैं.
वीडियो का कैप्शन पढ़कर हैरान हुए लोग
लेकिन जब बाद में उन्होंने विडियो के नीचे कैप्शन पढ़ा तो हैरान रह गए. विडियो के नीचे भारती ने कैप्शन दिया था, ‘यार देखो मैं बहुत अच्छी एक्ट्रेस हूं. मैं सिर्फ कॉमेडी नहीं इमोशनल एक्टिंग भी कर सकती हूं”. इस कैप्शन के बाद भारती ने ‘टाइमपास’ हैशटैग दिया है.
मतलब भारती रोने की कर रही थी एक्टिंग
बता दें, भारती रोने की केवल एक्टिंग कर रही थीं. वह असलियत में नहीं रो रही थीं. इस विडियो में वह ये बताने की कोशिश कर रही हैं कि कॉमेडी के साथ-साथ वह एक्टिंग में भी माहिर हैं.
मशहूर शो ‘खतरों के खिलाड़ी’में अपने पार्टनर के साथ नजर आ सकती है भारती
बता दें, भारती आने वाले दिनों में मशहूर शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में दिखाई दे सकती हैं. खबरें हैं कि इस शो में वह अपने पार्टनर के साथ नजर आएंगी और शो की शूटिंग के लिए दोनों अर्जेंटीना भी रवाना हो चुके हैं. फिलहाल भारती अर्जुन बिजलानी के साथ एक डांस शो होस्ट कर रही हैं.
काफी टाइम से कामेडी करती नही आई नजर
काफी टाइम से लोगों ने भारती की कॉमेडी नहीं देखी है. हालांकि वह डांस शो के सेट पर मस्ती-धमाल करती रहती हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारती कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक अच्छी एक्टर और होस्ट भी हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal