यूपी में ठंड के कहर को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों का समय बदल दिया है। इस संबंध में जिलाधिकारियों ने आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही कहा गया है कि संशोधित समय-सारिणी की सूचना शीघ्र छात्रों और अभिभावकों तक पहुंचाई जाए।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में समय परिवर्तन किया गया है। बलरामपुर और श्रवास्ती के जिलाधिकारियों ने प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक संचालित समस्त विद्यालयों के समय में बदलाव किया है।
अब जिलों के सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संचालित होंगे। बलरामपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ल ने इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि संशोधित समय-सारिणी की सूचना तत्काल बच्चों और अभिभावकों तक पहुंचाई जाए, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निर्देशों में यह भी कहा गया है कि विद्यालय स्तर पर समय परिवर्तन की जानकारी नोटिस बोर्ड, कक्षा शिक्षकों और अभिभावक समूहों के माध्यम से स्पष्ट रूप से साझा की जाए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal