फॉरवर्ड लालरेमसियामी के गोल की मदद से गत चैंपियन भारत ने पांचवें एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी महिला हॉकी टूर्नामेंट के अंतिम राउंड रॉबिन मैच में दक्षिण कोरिया से 1-1 से ड्रॉ खेला. अब दानों टीमें कल (20 मई) फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी.
डिफेंडर सुनीता लकड़ा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को मौजूदा टूर्नामेंट में किसी टीम से हार नहीं मिली है. उसने जापान के खिलाफ 4-1, चीन पर 3-1 और मलेशिया पर 3-2 से जीत दर्ज की. भारतीय ड्रैग फ्लिकर गुरजीत का यह 50वां अंतरराष्ट्रीय मैच था.
पहला क्वार्टर खाली जाने के बाद मेजबान टीम के लिए चिओन सियोल की ने 20वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. इसके बाद तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों में कोई भी गोल करने में सफल नहीं रही. भारत को इस क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल हुआ, लेकिन टीम उसका फायदा नहीं उठा सकी.
चौथे क्वार्टर (49वां मिनट) में लालरेमसियामी ने पेनल्टी कॉर्नर का पूरा फायदा उठाते हुए गोल दागकर भारतीय टीम को बराबरी पर ला दिया. उधर, मेजबान के पास 54वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने का मौका था, लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता ने इसका सफलतापूर्वक बचाव कर लिया और मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal