हमेशा से ही बोर्ड परीक्षा में गणित का पैपर टफ आता रहा है लेकिन इस साल CBSE ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह इस साल से मैथ्स के पेपर को आसान बनाएंगे।
पिछले साल कई छात्रों ने इस बात की शिकायत की थी कि 12वीं कक्षा का मैथ्स पेपर काफी लंबा और कठिन था इसलिए वह समय में उसे पूरा नहीं कर सके थे।
ऐसा होगा पेपर का नया पैटर्न
- शॉट-आंसर टाइप क्वेश्चंस-इस बार ऐसे छोटे प्रश्न आएंगे जो 2 अंक के होंगे और उनमें संक्षिप्त उत्तर लिखना होगा.
- HOTS को 10 अंक-हायर-ऑर्डर थिंकिंग स्किल्स यानी HOTS के प्रश्न 10 अंक के होंगे. ये दो सेक्शंस में बंटे होंगे- 6 अंक और 4 अंक वाले प्रश्नों में।
गौरतलब है कि इस साल मैथ्स का पेपर 20 मार्च को होना है।