ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली की तेंज गेंदों से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज डरते हैं और उनके काफी फैंस हैं, लेकिन उनका बेटा एक भारतीय क्रिकेटर का फैन है। इसका खुलासा खुद ब्रेट ली ने किया है। ली बीते दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) के दूसरे सीजन में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं।
टीएनपीएल के दूसरे सीजन के उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि मैदान पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कदम रखते ही उनके प्रशंसकों को ‘धोनी-धोनी’ के नारे लगाते हुए सुनना बहुत ही सुखद अनुभव रहा। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय क्रिकेट सही दिशा में आगे बढ़ रही है और इसे लगातार अच्छे खिलाड़ी मिल रहे हैं।
ब्रेट ली कहा कि पहले भारतीय क्रिकेट फैंस सचिन-सचिन का नारा लगाते थे और उसके बाद धोनी-धोनी का नारा लगाना शुरू कर दिया। ऐसा लगता है कि अब उनकी जगह विराट कोहली लेंगे जो दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल हैं।
अब इस खिलाड़ी ने लगा दिए एक ही ओवर में 6 छक्के
इसके साथ ही ब्रेट ली ने विराट से जुड़ा एक किस्सा सुनाया जिसमें कोहली ने अपना साइन किया हुए टेस्ट जर्सी उनके बेटे को दिया। ली ने बताया, ‘मेरे 10 साल का पसंदीदा बल्लेबाज विराट कोहली है। एक बार जब कोहली मेरे पास से गुजरे और हाथ मिलाया तो मैंने उनसे कहा था कि विराट आप मेरे बेटे के पसंदीदा बल्लेबाज हो। इसके बाद कोहली ने बेहतरीन व्यवहार का परिचय देते हुए मेरे बेटे को अपनी साइन की हुई टेस्ट जर्सी गिफ्ट में दी।’