रांची| आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार गबन मामले में बुधवार को फैसला आयेगा. वह चारा घोटाले के देवघर कोषागार से जुड़े एक मामले में सजा पाने के बाद यहां बिरसा मुंडा जेल में बंद . इस मामले में बहस दस जनवरी को पूरी हो गयी थी और इस मामले में अदालत ने फैसला सुरक्षित कर लिया था.
सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा के यहां स्थित एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े चाईबासा कोषागार से 35 करोड़, 62 लाख रुपये फर्जी ढंग से निकालने के मामले में सीबीआई के विषेष न्यायाधीष स्वर्ण शंकर प्रसाद की अदालत बुधवार को फैसला सुनायेगी.
दस जनवरी को अदालत ने इस मामले में अपना फैसला 24 जनवरी के लिए सुरक्षित कर लिया था. लालू को चारा घोटाला के दो मामलों सजा हो चुकी है. 900 करोड़ रुपये के चारा घोटाला मामले में 69 वर्षीय लालू के खिलाफ पांच केस दर्ज हैं. वह फिलहाल रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal