त्योहारों के मौसम में बैंक भी लोन पर तरह तरह के ऑफर ला रहे हैं। इसी कड़ी में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने और अपने होम लोन ग्राहकों को लुभाने के लिए ICICI बैंक ने कैशबैक फीचर लॉन्च किया है। जिसमें ग्राहकों को उनके सालाना पुनर्भुगतान के 1 प्रतिशत के बराबर राशि मिलेगी। ये कैशबैक ग्राहकों को 3 साल के अंत में मिलेगा और फिर उसके बाद हर साल किया जाएगा।

कैशबैक सुविधा दोनों निवासी और गैर-निवासी लोन धारक द्वारा उठाए गए सभी नए होम लोन पर उपलब्ध है। बैंक ने एक बयान में कहा है कि यह नया होम लोन कैशबैक के पसंदीदा विकल्प का चयन करने के लिए लोन धारकों को शक्ति देगा । ग्राहक अपने होम लोन के प्रमुख बकाया का भुगतान करने के लिए कैशबैक का उपयोग भी कर सकते हैं या अपने ICICI बैंक खाते में डलवा सकते हैं
बता दें तीसरे साल के अंत में ग्राहकों को पहले तीन सालों के लिए 8189 रुपये का कैशबैक मिलेगा और उसके बाद हर साल 2,720 रुपये मिलेगा। यह कैशबैक डिफॉल्टर के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ग्रहाक जिसने 30 साल के लिए 30 लाख रुपये का लोन लिया है, वह सालाना 22,749 रुपये EMI का भुगतान करेगा। तीसरे साल के अंत में उन्हें पहले तीन साल के लिए 8,189 रुपये का कैशबैक मिलेगा और उसके बाद हर साल 2,720 रुपये मिलेगा। यह कैशबैक डिफॉल्टर के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
ICICI बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची ने कहा हमें यह आशा है कि युवा जनसंख्या और तेजी से शहरीकरण का संयोजन देश में आवास की बढ़ती मांग के उद्भव के लिए पैदा करेगा। हमारा मानना है कि यह प्रस्ताव ग्राहकों को घर बनाने की अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगा।
जानकारी के मुताबिक यह सुविधा 15 से 30 साल तक की अवधि के लिए किसी भी राशि के लोन के लिए उपलब्ध है। जिनके पास अन्य संस्थानों का लोन है, अगर वो ICICI बैंक के साथ पुनर्वित्त हो जाएं तो वो भी लोन पर कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal