साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग काफी समय से फोल्डेबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है. लेकिन अभी तक कथित Galaxy X कॉन्सेप्ट भी नहीं आया है. अब खबर आ रही है कि ऐपल इस रेस में आने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल फोल्डेबल iPhone लाने की तैयारी में है.
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने कहा है कि कंपनी एशियन पार्नर्स के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है. बैंक ऑफर अमेरिका के सिनियर इक्विटी रिसर्च ऐनालिस्ट वामसी मोहन ने कहा है, ‘हमें यह अंदाजा है कि ऐपल फोल्डेबल आईफोन के लिए सप्लायर्स के साथ काम कर रही है जिसे टैबलेट में तब्लीद किया जा सकता है. इसे 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है’
एक्सपर्ट्स का मानना है कि फोल्डेबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन आने वाले समय में ट्रेंड बनेंगे जिसे छोटी बड़ी सभी कंपनियां फॉलो करेंगी. इससे पहले लेनोवो और सैमसंग ने फोल्डेबल स्क्रीन के साथ डिवाइस का कॉन्सेप्ट पेश किया था. हुआवे भी फोल्डेबल स्मार्टफोन के ऊपर रिसर्च एंड डेवेलपमेंट कर रहा है और संभव है एक साथ कई कंपनियों के फोल्डेबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन देखने को मिले.
सवाल ये है कि फोल्डेबल स्मार्टफोन का फायदा क्या होगा और यह कैसे दिखेगा?