अगर आप मंगल ग्रह को देखना चाहते हैं और इसपर घूमने की चाहत रखते हैं तो घर बैठे ही आपका यह सपना पूरा हो सकता है। गूगल एक ऐसी तकनीक लाया जिसके जरिए यह संभव हो पाएगा। दरअसल गूगल ने नासा के साथ मिलकर यूजर्स के लिए मंगल ग्रह पर वर्चुअल वॉक की शुरुआत की है। इसके तहत नासा के क्यूरिओसिटी रोवल द्वारा ली गई वीडियों और तस्वीरों के माध्यम से आपको मंगल ग्रह की सैर करवाई जाएगी।

नासा जेट प्रोप्लसन लेबोरेटरी के पास एक सॉफ्टवेयर है जो वैज्ञानिकों को मंगल ग्रह पर बैठकें आयोजित करने में मदद करता है। इसी तकनीक की मदद से अब दुनिया के हर व्यक्ति को मंगल ग्रह की सैर कराई जा सकेगी।