
अवनी ने मीडिया को बताया कि इस तरह की धमकियां ऐसे राजनीति के रास्ते पर ले जाती हैं जो डर पर आधारित है। ऐसी धमकियों को जवाब देने के लिए यही बेस्ट था। उन्होंने कहा कि ये खुला ऐलान है कि अगर हमने प्यार किया तो डरने की क्या जरूरत है। अवनी के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसकी लोगों ने काफी सराहना की। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले लव जेहाद के खिलाफ चेतावनी भरे पोस्टर लगाए गए थे। इस पोस्टर में हिंदू लड़कियों को मुस्लिम लड़कों के खिलाफ चेताया गया है। पोस्टर में हिंदुओं से लव जेहाद के खिलाफ जागरूक होने की अपील की गई है। उनसे अपने धर्म व अपनी बहू-बेटियों की रक्षा के लिए सतर्क रहने को कहा गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal