US ने PAK को बताई फायदे की ये बड़ी बात: ऐसे भारत से PAK को मिल सकते हैं बड़े आर्थिक फायदे, जानें कैसे
US ने PAK को बताई फायदे की ये बड़ी बात: ऐसे भारत से PAK को मिल सकते हैं बड़े आर्थिक फायदे, जानें कैसे

US ने PAK को बताई फायदे की ये बड़ी बात: ऐसे भारत से PAK को मिल सकते हैं बड़े आर्थिक फायदे, जानें कैसे

वॉशिंगटन. अमेरिका ने पाकिस्तान के सामने एक बड़ा सौदा रखा है। यूएस ने कहा है कि पाकिस्तान अगर अपनी धरती पर आतंकी ठिकाने बंद कर दे तो भारत से उसे बड़े आर्थिक फायदे मिल सकते हैं। यूएस के डिफेंस सेक्रेटरी जिम मैटिस ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन का नजरिया बहुत साफ है और पाकिस्तान से उसकी जो अपेक्षा है, उस पर वह अडिग है।
US ने PAK को बताई फायदे की ये बड़ी बात: ऐसे भारत से PAK को मिल सकते हैं बड़े आर्थिक फायदे, जानें कैसे

पाक के खिलाफ ट्रम्प ने अपना रखा है सख्त रवैया…

– न्यूज एजेंसी के मुताबिक जिम मैटिस ने ताकतवर सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमेटी के मेंबर्स से मंगलवार को यह कहा। मैटिस ने यह भी कहा कि ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन बदलाव लाने और अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर काम करने के लिए सरकार के सभी आयामों का इस्तेमाल कर रहा है।
– जिम मैटिस का यह बयान प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अफगानिस्तान और साउथ एशिया पर यूएस की नीति घोषित करने के कुछ हफ्तों बाद सामने आया है। ट्रम्प ने इस नीति में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है। 
– मैटिस का यह बयान पाकिस्तान के फॉरेन मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ की विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन के अन्य ऑफिशियल्स के साथ बातचीत से पहले सामने आया है।

पड़ोसी के तौर पर भारत का अहम रोल

– मैटिस ने कहा कि ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन का मानना है कि जब तक आतंकी ठिकाने खत्म नहीं किए जाते, तब तक न सिर्फ अफगानिस्तान बल्कि पाकिस्तान और भारत के आसपास कहीं भी स्थिरता कायम करना काफी मुश्किल होगा। मैटिस उन सवालों का जवाब दे रहे थे कि एडमिनिस्ट्रेशन क्यों मानता है कि पाकिस्तान इस समय अपना रवैया बदलना चाहिए।
– डिफेंस सेक्रेटरी मैटिस ने कहा, “निश्चित तौर पर एक पड़ोसी के तौर पर भारत का अहम रोल है और अगर पाकिस्तान अपनी अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारियों को निभाने का तरीका ढूंढ लेता है और देश के भीतर किसी भी तरह की पनाहगाह का खात्मा करता है तो उसे बड़े आर्थिक फायदे हो सकते हैं।”

इसे भी देखें:- बैंक लूट के लिए चोरों ने बना डाली थी 600 मीटर लंबी सुरंग, थी बड़ी लूट की तैयारी

पाक के लिए ये एक बड़ा सौदा

– मैटिस ने कहा कि पाकिस्तान के लिए ये एक बड़ा सौदा है। वह अपनी सरकार और अपने लोगों के लिए आर्थिक, कूटनीतिक और वित्तीय फायदे हासिल कर सकता है बशर्ते कि वह आतंकियों पर काबू पाए। 
– सीनेट आर्म्ड सर्विस कमेटी के चेयरमैन सीनेटर जॉन मैक्केन ने कहा कि ट्रम्प ने कहा है कि वह आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के प्रति अमेरिका का रुख बदलेंगे, क्योंकि ये आतंकी यूएस सर्विस मेंबर्स और ऑफिशियल्स को टारगेट करते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com