मुजफ्फरपुर। सेना की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए लोगोें को हटाने गए जवानों पर स्थानीय लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी और अतिक्रमण को लेकर जमकर बवाल कर दिया। लोगों की इस रोड़ेबाजी में सेना के तीन जवान घायल हो गए।
बता दें कि सेना के अधिकारियों ने ए वन लैंड से अवैध कब्जा हटाने के लिए मंगलवार को निर्णय लिया था। वहां सात करोड़ की लागत से बाउंड्री कराने की बात कही थी। इसी के विरोध में बुधवार की सुबह चक्कर मैदान स्थित सेना कैंप के जवानों पर स्थानीय लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लोग वर्षों से जमीन की रजिस्ट्री करा मकान बनाकर रह रहे है। अब सेना बाउड्रीं बनाकर रास्ता रोकना चाहती है। वहीं सेना अपनी जमीन बताकर अतिक्रमणप किए जाने की बात कह रहा है। इससे पूर्व भी इस मुद्दे पर सेना व स्थानीय लोगों के बीच कई बार विवाद हो चुका है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी वहां पहुंची है।