नई दिल्ली। पिलखुवा थानाक्षेत्र के गांव हावल निवासी 25 वर्षीय राशिद अली पुत्र सबील शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे अपनी वैगनार कार में सवार होकर पत्नी का इलाज कराने थाना मसूरी इलाके में स्थित होली क्रॉस फैमिली अस्पताल में आया था।
अचानक ही उसके पास एक फोन आया और अपनी पत्नी को अस्पताल पर छोड़कर चला गया। पत्नी से कहा कि वह 10 मिनट में वापस आ रहा है। लेकिन उसके बाद से राशिद का फोन बंद आ रहा था। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए मसूरी थाने में राशिद की गुमशुदगी की तहरीर दी थी।
इसी बीच सूचना मिली कि उस्मान कॉलोनी के जंगल में एक वैगनआर गाड़ी में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को देखा तो शव राशिद का ही निकला। एसएचओ राघवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के बड़े भाई द्वारा शुक्रवार रात को अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदगी की तहरीर दी गई थी।
उस्मान कॉलोनी के जंगल से गाड़ी में शव की सूचना पर जाकर देखा तो शव राशिद का निकला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । गले पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पता चल पाएगा कि हत्या कैसे की गई है।