Tecno का नया स्मार्टफोन Tecno Spark 8C भारत में लॉन्च, जानिए कीमत पर स्पेसिफिकेशन्स 

नई दिल्ली, टेक्नो का नया स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 8सी (Tecno Spark 8C) भारत में लॉन्च हो गया है। फोन को स्पेशल प्राइस ऑफर के साथ 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह Tecno का भारत में लॉन्च पहला 6GB रैम और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला स्मार्टफोन है। टेक्नो स्पार्क 8सी स्मार्टफोन में 3जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। फोन मैग्नेट ब्लैक, आइरिस पर्पल, डायमंड ग्रे और फ़िरोज़ा सियान जैसे शानदार कलर ऑप्शन में आता है। TECNO SPARK 8C की बिक्री 24 फरवरी 2022 से शुरू होगी। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन्स 

TECNO SPARK 8C स्मार्टफोन में 6.6 HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन 89.3% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 269PPI पिक्सेल डेंसिटी के साथ आता है। फोन में 480nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड HiOS 7.6 पर काम करता है।

TECNO SPARK 8C का कैमरा 

TECNO SPARK 8C के 13MP AI रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन एआई ब्यूटी 3.0, पोर्ट्रेट मोड, वाइड सेल्फी, एचडीआर, फिल्टर्स मोड के साथ आते हैं। फोन में 8MP सेल्फी कैमरा मौजूद है। TECNO SPARK 8C स्मार्टफोन में 5000mAh की मेगा बैटरी दी गई है। जिसमें 53 घंटे कॉलिंग टाइम दिया गया है। फोन बैटरी लैब फीचर्स जैसे अल्ट्रा पावर सेविंग, स्लीप मोड ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ आता है। TECNO SPARK 8C IPX2 स्पलैश रेजिस्टेंट है। 

TECNO SPARK 8C कनेक्टिविटी फीचर्स 

Tecno Spark 8C स्मार्टफोन में वॉल्ट 2.0, स्मार्ट पैनल 2.0, किड्स मोड, सोशल टर्बो, एंटी-थेफ्ट अलार्म, फोन क्लोनर, वॉयस चेंजर, पीक प्रूफ, गेम मोड दिए गए हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 मिनी जैक दिया गाय है। फोन ड्यूल 4जी वोल्ट के साथ 3-इन-1 सिम स्लॉट के साथ आता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com