नई दिल्ली बच्चों को नाशता खिलाने में मां-बाप को बहुत ही ज्यादा पापड़ बेलने पड़ते हैं। ऐसे में अगर आप उन्हीं की मनपसंद ब्रेकफास्ट रेसिपी बनाएंगे तो
आपके बच्चे उसे खुशी खुशी खा लेंगे।
आज हम आपको यम्मी चॉकलेट सैंडविच बनाना सिखाएंगे, जो हर बच्चे को पसंद आती है। आइये देखते हैं इसकी आसान सी रेसिपी। इसे बनाने में आप ढेर सारे फलों का प्रयोग कर सकती हैं।
कितने- 2 तैयारी में समय- 5 मिनट पकाने में समय- 5 मिनट सामग्री- ब्रेड स्लाइस- 4 चॉको चिप्स- 1/2 कप केला- 1 बटर- थोड़ा सा विधि – सभी सामग्रियों को इकठ्ठा कर लीजिये। केले के पतले स्लाइस कर लीजिये और सैंडविच मेकर को गरम कर के उस पर बटर लगा लीजिये। अब ब्रेड की स्लाइस ले कर उस पर बटर लगाइये और चॉको चिप्स फैलाइये। फिर उस पर केले के स्लाइस लगाइये और उसे दूसरे ब्रेड से बंद कर के ऊप से थोड़ा बटर लगाइये। अगर आपको चॉको चिप्स नहीं मिलते हैं, तो आप उसकी जगह पर न्यूटेला भी प्रयोग कर सकती हैं।
सैंडविच में ज्यादा चॉको चिप्स ना रखें, नहीं तो वह बहने लगेगा। सैंडविच पर बटर लगाने के बाद इसे सैंडविच मेकअर में रख कर पकाइये और जब यह तैयार हो जाए, तब इसे फ्रूट जूस या दूध के साथ बच्चे को सर्व कीजिये।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal