Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन जुलाई के दूसरे हफ्ते में होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। फोन को भारत में जुलाई के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है। बता दें कि यह इस साल Samsung Galaxy F सीरीज का भारत में लॉन्च होने वाला चौथा स्मार्टफोन है, जो कि Galaxy A22 का री-ब्रांडेड वर्जन होगा। Galaxy F22 स्मार्टफोन 4G और 5G दोनों वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। Samsung Galaxy F22 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। Galaxy F22 4G में MediaTek Helio G80 SoC का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन को 6.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy F22 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy F22 के 4G वेरिएंट को MediaTek Helio G80 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन 6.4 इंच सुपर एमोलेड HD+ डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है। फोन 90Hz रिफ्रेश्ड रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 15W फास्ट चार्जर के साथ आएगी। फोन के रियर पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस के साथ 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy F22 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

अगर Galaxy F22 5G वेरिएंट की बात करें, तो इसमें एक 6.6 इंच FHD+ डिस्प्ले दी जाएगी, जो MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगी। इस डिवाइस को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में एक 6,000mAh की बड़ी बैटरी जा जाएगी। फोन के रियर पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो 48MP प्राइमरी लेंस के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट दिया जा सकता है।

संभावित कीमत

Samsung Galaxy F22 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 18,499 रुपये शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com