नई दिल्ली, Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और पंच-होल डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिवाइस में एमोलेड डिस्प्ले और डॉल्बी एटमॉस स्टेरियो स्पीकर दिया गया है। इसके अलावा नए हैंडसेट में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। वहीं, यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में Realme GT Master Edition, OnePlus Nord 2 और Poco F3 GT जैसे डिवाइस को कड़ी टक्कर देगा।
Samsung Galaxy A52s 5G की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन में डुअल-सिम स्लॉट है। यह स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड One UI 3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस हैंडसेट में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा स्मार्टफोन में Snapdragon 778G चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा।
Samsung Galaxy A52s 5G का कैमरा
कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है। जबकि इसमें 12MP का सेकेंडरी सेंसर, 5MP का मैक्रो और 5MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।
Samsung Galaxy A52s 5G की बैटरी और कनेक्टिविटी
Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 25W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy A52s 5G के अन्य फीचर्स
कंपनी ने Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन में इंटरनल स्टोरेज माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाने की सुविधा दी है। इसके साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Samsung Galaxy A52s 5G की कीमत
Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमश: 35,999 रुपये और 37,499 रुपये है। यह स्मार्टफोन Awesome Black, Awesome Violet और Awesome White कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन को Amazon India और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। ग्राहकों को इस स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर 3,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।