दो दिन से चल रही रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक के बाद इस बार RBI ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी कमी की गई. इससे होम लोन का बोझ कुछ कम हो जाएगा.इससे ब्याज के भुगतान में कमी आ जाएगी.
बता दें कि रेपो रेट कम होने से अब 20 साल के लिए 30 लाख रुपए के होम लोन पर आपको ब्याज के रूप में कुल मिलाकर 1.14 लाख रुपए कम चुकाने होंगे. जाहिर है कि आपको इतने रुपए का सीधा फायदा होगा. यदि ब्याज दरें 0.25 फीसदी तक कम होती हैं तो 20 साल के लिए गए 30 लाख रुपए के होम लोन पर 8.25 फीसदी की दर से कुल 31,34,873 रुपए का ही भुगतान करना होगा, जबकि 8.5 फीसदी की दर से 30 लाख रुपए के होम लोन पर ब्याज के साथ आपको 32,48,327 रुपए देय है.
गौरतलब है कि रेपो रेट में 0.25 फीसदी कमी का फायदा केंद्र और राज्य सरकार को होगा, क्योंकि यही दोनों सरकारें सबसे अधिक कर्ज लेती है.इसके अलावा ब्याज दरों में कटौती से कई कंपनियों को भी राहत मिलेगी. जिन कंपनियों की हालत बहुत ज्यादा खराब है उनके लिए ब्याज दरों में की गई यह कटौती ऑक्सीजन का काम करेगी .