PM मोदी ने राजगढ़ को दी बांध की सौगात – आज करेंगे कर्इ योजनाओं का उद्घाटन

भोपाल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की एक दिवसीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी आज राज्य में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी का राजा भोज हवाई अड्डे पर लगभग 12 बजे  राज्यपाल आनंदबीन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य राज्य मंत्रियों ने स्वागत किया। यहां से पीएम  राजगढ़ जिले के मोहनपुरा सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करने के लिए चले गए।यहां पीएम ने 3800 करोड़ रुपये की लागत की मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया।

लोकार्पण करने का अवसर मिला
इस परियोजना से राज्य के करीब 727 गांव को लाभान्वित होंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज चार हजार करोड़ रुपये की परियोजना का लोकार्पण करने का अवसर मिला। ये परियोजना राजगढ़ ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की भी बड़ी परियोजनाओं में से एक है। बता दें कि पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज ही इंदौर जाएंगे। यहां नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे ।यहां कार्यक्रम में मोदी राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वे के विजेताओं को सम्मानित करेंगे।

स्वच्छ शहरों को पुरस्कृत करेंगे
प्रधानमंत्री  मोदी यहां इंदौर, भोपाल सहित 12 स्वच्छ शहरों को पुरस्कृत करेंगे। हाल के दिनों में  शहरी स्वच्छ सर्वे 2018 में विजेता प्रथम तीन शहर इंदौर, भोपाल और चंडीगढ़ काफी चर्चा में रहे। देश भर में इन शहराें की तारीफ हुर्इ थी। खास बात तो यह है कि इंदौर और भोपाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 की रैंकिंग को इस साल भी बनाए रखा है।  इतना ही नहीं पीएम मोदी अर्बन ट्रांसपोर्ट स्कीम ‘सूत्र सेवा” का भी शुभारंभ भी करेंगे। 20 शहरों में संचालित होने वाली नगरीय बस सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद से शाम को दिल्ली वापसी का कार्यक्रम है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com