हाल में जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पैनासोनिक ने भारत में अपनी टफपैड सीरीज में टफपैड FZ-F1, FZ-N1 और FZ-A2 को लांच कर दिया है. इन स्मार्टफोन के साथ FZ-A2 एक टैबलेट है. इनकी कीमत की बात करे तो एंड्रॉयड आधारित FZ-F1 की कीमत 99,000 रुपए, विंडोज 10 आईओटी मोबाइल इंटरप्राइज पर आधारित FZ-N1 की कीमत 1.09 लाख रुपए और FZ-A2 की कीमत 1.20 लाख रुपए बताई गयी है. FZ-F1 को 1D/2D बारकोड रीडर और डाटा व वॉयस फीचर के साथ लांच किया गया है. इनकी उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नही मिल पायी है.
बड़ी खुशखबरी: फेसबुक ने जोड़ा एक नया फीचर

टाटा लोंच कर रही है एक नई कार जो चलेगी हवा से, जानिए इसकी खूबियां
स्पेसिफिकेशन की बात करे तो टफपैड FZ-F1 और FZ-N1 में 720×1280 स्क्रीन रेजल्यूशन वाली 4.7-इंच की एचडी डिसप्ले के साथ 2.3गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर, 2GB रैम, 16GB की इंटरनल स्टोरेज आदि दिए गए है.
कैमरे की बात करे तो इन दोनों स्मार्टफोन में लईडी फ्लैश के साथ 8MP का रीयर और फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए 3,200mAh की बैटरी के साथ FZ-F1 विंडोज 10 आईओटी मोबाइल इंटरप्राइज व FZ-N1 में एड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप दिया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal