PAK को उसकी औकात दिखाने के लिए यूएस को चाहिए भारत और अफगानिस्तान का साथ

पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद के प्रति अपना रवैया ना बदलने के चलते यूएस, भारत और अफगानिस्तान परेशान हैं।। ऐसे में तीनों साथ मिलकर उसको ‘घुटनों’ पर लाने की कोशिश कर सकते हैं। दरअसल, यूएस के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को पाकिस्तान और भारत के दौरे पर आना है, लेकिन यहां आने से पहले वह कल अफगानिस्तान में उतर गए। वहां उन्होंने पाकिस्तान को जमकर कोसा और भारत की तारीफ की। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि टिलरसन पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठाते हुए भारत के साथ-साथ अफगानिस्तान का भी साथ चाहते हैं।
PAK को उसकी औकात दिखाने के लिए यूएस को चाहिए भारत और अफगानिस्तान का साथइसी बीच अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भारत दौरे पर आ चुके हैं उनके ‘पीछे-पीछे’ टिलरसन भी आएंगे। टिलरसन और गनी की मुलाकात होगी या नहीं यह साफ नहीं है।

यूएस, भारत और अफगानिस्तान तीनों पाकिस्तान और उसकी मिलिट्री को वहां फैले संकट के लिए जिम्मेदार मानते हैं। तीनों को यह भी लगता है कि चीन उसके गलत इरादों में उसका साथ देता है।

टिलरसन खुद पाकिस्तान को कई बार चेतावनी दे चुके हैं कि उन्हें आतंकवाद को पनाह देना छोड़ देना चाहिए। अमेरिका यह भी मानता है कि पाकिस्तान बॉर्डर पर तालिबान को खत्म करने के लिए अफगानिस्तान को भारत की जरूरत पड़ेगी, सीनियर अधिकारी इस बात को बोल भी चुके हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com